: आदिवासी बालक छात्रावास की 16 लाख में हुई मरम्मत, छात्र एक भी नहीं, चोर-उचक्कों का बना अड्डा
जल्द से जल्द एक स्थाई रूप से डॉक्टर की बहाली की मांग की जाएगी : समाजसेवक
वहीं, सारी समस्या जाने के पश्चात अवनी महतो ने कहा कि सारी समस्या की जानकारी सिविल सर्जन को दी जाएगी. साथ ही मांग की जाएगी कि कराईकेला में जल्द से जल्द एक स्थाई रूप से डॉक्टर की बहाली की जाए, जिससे यहां के मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से हो सके. उन्होंने बताया कि बंदगांव घाट नीचे में एकमात्र यही अस्पताल है, जहां 6 पंचायत के सैकड़ों लोग इलाज के लिए आते हैं. यह अस्पताल मॉडल अस्पताल के रूप में होना चाहिए, जिसमें मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना बीमारी समेत अन्य बीमारी भी हो रही है. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए कराईकेला में 24 घंटे डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है. अगर स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान नहीं देती है तो मजबूर ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-fishermen-of-the-district-are-facing-the-effect-of-the-indifference-of-the-monsoon/">सरायकेला: मानसून की बेरुखी का असर झेल रहे जिले के मत्स्य पालक [wpse_comments_template]

Leave a Comment