Bandgaon (AK Tiwari) : पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव का दौरा पिछले दिनों सांसद गीता कोड़ा ने किया था. बंदगांव प्रखंड दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने सांसद को बंदगांव से कोचांग रोड में सड़क के बीचों बीच बिजली खंभा की शिकायत की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर सड़क के बीचों बीच से बिजली पोल हटाने को कहा था. जिसको लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा सड़क के बीचों बीच से बिजली खंभा को हटा दिया गया. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद गीता कोड़ा एवं विद्युत विभाग को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandan-kumari-of-jaiswal-society-honored-in-the-general-convention-of-kalwar-society/">जमशेदपुर
: कलवार समाज के महासम्मेलन में जायसवाल समाज की चंदन कुमारी हुई सम्मानित
: कलवार समाज के महासम्मेलन में जायसवाल समाज की चंदन कुमारी हुई सम्मानित

Leave a Comment