Search

बंदगांव : कोचांग मुख्य सड़क के बीच से बिजली को पोल हटाया गया

Bandgaon (AK Tiwari) : पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव का दौरा पिछले दिनों सांसद गीता कोड़ा ने किया था. बंदगांव प्रखंड दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने सांसद को बंदगांव से कोचांग रोड में सड़क के बीचों बीच बिजली खंभा की शिकायत की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर सड़क के बीचों बीच से बिजली पोल हटाने को कहा था. जिसको लेकर शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा सड़क के बीचों बीच से बिजली खंभा को हटा दिया गया. ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सांसद गीता कोड़ा एवं विद्युत विभाग को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chandan-kumari-of-jaiswal-society-honored-in-the-general-convention-of-kalwar-society/">जमशेदपुर

: कलवार समाज के महासम्मेलन में जायसवाल समाज की चंदन कुमारी हुई सम्मानित

जनहित में सांसद का यह कार्य बहुत ही सराहनीय

मौके पर बंदगांव कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जादोराय मुंडारी ने कहा कि सांसद का यह कार्य जनहित में बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा बीच सड़क में बिजली पोल होने से प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती थी. जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होती थीं. पोल के हट जाने से अब दुर्घटना की संभावना कम हो गयी है. उन्होंने कहा सांसद के प्रयास से बंदगांव प्रखंड का विकास हो रहा है. इस मौके पर मुख्य रूप से बंदगांव मुखिया करम सिंह मुंडारी, बीस सूत्री सदस्य अशीशन हपगड़ा, प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि मुंडारी, बहुरूपिया बोदरा, बिरसा बोदरा, काली दास हंसा फुर्ती, कमल पुरती, गोमेया मुडूं आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp