Search

बंदगांव : कराईकेला पंचायत के योग्य व्यक्तियों को मिलेगा पेंशन का लाभ- गीता बानरा

Bandgaon (AK Tiwari) : कराईकेला पंचायत भवन में मुखिया गीता बानरा ने शुक्रवार को वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में मुखिया ने कहा कि कराईकेला पंचायत के सभी योग्य व्यक्तियों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुखिया पद का प्रभार लेने से अब तक 300 लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा चुका है व शेष बचे लोगों का पेंशन दी जाएगी. जो लोग पेंशन लेना चाहते हैं और उसके योग्य हैं, वह जल्द से जल्द अपना आवेदन पंचायत में जमा करें. दिव्यांग पेंशन योजना में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जरूर साथ में लाएं. प्रत्येक वार्ड सदस्य अपने गांव में सर्वे कर जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, उन लोगों को चिन्हित करें. इससे उन योग्य लोगों को पेंशन दिया जा सके. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-current-in-bamboo-pole-in-mango-woman-faints-after-being-hit/">जमशेदपुर

: मानगो में बांस के खंभे में आया करंट, चपेट में आने से महिला हुई बेहोश

जरूरत पड़ने पर गांव में लगाया जाएगा शिविर

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो गांव में शिविर भी लगाया जाएगा. हमारी कोशिश है कि सभी लोगों को पेंशन का लाभ मिल सके. गांव में जो भी समस्या है, वह बैठक कर पंचायत को उपलब्ध करें. इससे उस समस्या का समाधान किया जा सकेगा. पंचायत में जितने भी काम करने वाले कर्मचारी हैं, सभी लोग नियमित रूप से पंचायत में रहकर अपने कार्य को करें. जो कर्मचारी अनुपस्थित बिना वजह के रहेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर ललित नारायण ठाकुर, बाबूराम बानरा, राजेश नायक, गोरांग प्रधान, राजू जामुदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dalsa-secretary-reached-the-hospital-to-know-the-condition-of-the-victim/">चाईबासा

: डालसा सचिव ने अस्पताल पहुंचकर जाना पीड़िता का हाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp