Search

बंदगांव : सम्मान समारोह आयोजित कर बीईईओ को दी गई विदाई

Bandgaon :  प्रखंड संसाधन केंद्र बंदगांव में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद अकेला को बंदगांव के शिक्षकों  ने विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी . विदाई समारोह में संदेशवाहक जुनुल सर, विकाश कुमार, पुष्पा प्रजापति ,जितेंद्र नाथ महतो, जयवन्त सर ,प्रकाश लकड़ा, कलौदिया मुंडू एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका ने बीईईओ को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर बीईईओ  अकेला ने कहा की भले ही मेरा तबादला हो गया है मगर आप सभी शिक्षक पूरी निष्ठा से काम करते हुए बंदगांव प्रखंड को पूरे ज़िले में हमेशा नंबर वन बनाए रखिएगा. ऐसी शुभकामना एवं आशा मैं आप लोगों से रखता हूं. इस मौके पर काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-inter-jesuit-provincial-football-competition-organized-at-xavier-school/">आदित्यपुर

: जेवियर स्कूल में इंटर जेसुइट प्रोविंशियल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp