Bandgaon : बंदगांव प्रखंड स्थित ओटार पंचायत भवन परिसर में ग्रामीण मुंडा रामशंकर महतो की अध्यक्षता में 12 वर्षीय जाताड़ पूजा को वृहद रूप से मनाने एवं तिथि निर्धारण हेतु ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें राजस्व ग्राम ओटार के विभिन्न टोला में समिति गठित कर पारंपरिक जाताड़ पूजा की सफलता के लिए जिम्मेदारियां दी गईं. उक्त अवसर पर ग्रामीण मुंडा रामशंकर महतो ने जाताड़ पूजा से संबंधित जानकारी साझा करते हुए कहा कि ओटार में स्थित पावड़ी थान/ जाहिरथान में 12 वर्ष के उपरांत जाताड़ पूजा किया जाता है. यह पूर्वजों द्वारा निर्धारित प्राचीन परंपरा है. गांव जबसे बसा है, पुरखों ने एक परिपाटी बनाई है. सघन वृक्षों के समूहों को उन्होंने पावड़ी थान या जाहिरा का नाम दिया. सभी ग्रामीण मिलकर पूर्वजों द्वारा निर्धारित प्रथा का अनुसरण करते हुए जाताड़ पूजा मनाते हैं. ऐसा विश्वास ही नहीं बल्कि देखा भी गया है कि इस पूजा से गांव की गरिमा बनी रहती है. गांव का निरंतर विकास होता रहता है. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-cyclist-dies-after-being-hit-by-max-pickup-villagers-jammed-the-road/">सोनुवा
: मैक्स पिकअप के चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम प्राकृतिक आपदाओं जैसे-सूखा (जल और जलवायु संबंधी आपदाओं),अकाल, अत्यधिक वृष्टि, प्रकृति के विभिन्न दुष्प्रभाव एवं क्षति, भुखमरी के अलावे मनुष्यों एवं पशुओं को महामारी के प्रकोप से सुरक्षा प्रदान करती है. बार-बार आने वाली इन आपदाओं एवं सभी दुष्प्रभावों से गांव सुरक्षित रहता है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 21 अगस्त, रविवार को ओटार के पावड़ी थान में 12 वर्षीय जाताड पूजा का आयोजन किया जायेगा. पूर्व से निर्धारित इस विशेष बैठक में ग्रामीण मुंडा रामशंकर महतो, बसंत महतो, सुरेश चंद्र महतो, सुराई माझी, भगवती महतो, जगदीश महतो, नीतीश महतो,बीरबल तांती, लाल मोहन महतो, पंकज महतो, राजेश नापित, कुनु माझी, हरिवंश नारायण महतो एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बंदगांव : ओटार में 12 वर्षीय जाताड़ पूजा को लेकर ग्रामसभा आयोजित

Leave a Comment