Bandgaon (A.K. Tiwari) : गुरुवार की रात्रि से लगातार हो रही बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड के हिरणी फॉल का भी शनिवार को जल स्तर काफी बढ़ गया. इसके साथ ही नदी में बाढ़ आ गई है. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई हैं. हिरणी फॉल के झरने से चार मीटर उपर से पानी बाहर बह रहा हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा हैं. हिरणी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं. नदी किनारे रहने वालों को भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर ने सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो नदी किनारे रहने वाले लोग पंचायत भवन में आश्रय ले सकते है. मालूम रहे कि पिछले वर्ष भी नदी में काफी बाढ़ आई थी. जिससे कई लोगों का घर बाढ़ में बह गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-about-5-6-feet-full-of-water-in-barajamda-railway-under-pass-road-broken-connectivity-of-five-villages/">किरीबुरू
: बड़ाजामदा रेलवे अंडर पास सड़क में लगभग 5-6 फीट भरा पानी, पांच गांवों का टूटा संपर्क [wpse_comments_template]
बंदगांव : भारी बारिश से उफनाई हिरणी फॉल

Leave a Comment