Search

बंदगांव : रसोईया संयोजिका की बैठक में डीएसी व डीसी से मिलने का लिया निर्णय

Bandgaon(A K Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला में रसोईया संयोजिका का प्रखंड स्तरीय बैठक भाजपा नेता सह समाजसेवी ललित नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में भाजपा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे उपस्थित थे. इस मौके पर ललित नारायण ठाकुर ने कहा कि रसोइया का मानदेय बाकी है.जिसके लिए आगामी 7 सितंबर दिन बुधवार को उपायुक्त एवं डीएसी से भेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा यहां संयोजिका को कुछ भी मानदेय नहीं मिलता है. उसे भी सरकार की ओर से कुछ मिलना चाहिए.उन्होंने कहा बहुत सारे विद्यालय में पैसा के अभाव में दोपहर का भोजन भी बंद हो गया है.इसलिए यथाशीघ्र पैसा विद्यालय में उपलब्ध कराया जाय जिससे बच्चों को भोजन मिल सके. पवन शंकर पांडे ने कहा कि रसोइया एवं संयोजिका का मांग जायज है.उंसके हक के लिये जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.डीसी से मुलाकात के लिये एक कमेटी का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-students-write-with-both-hands-in-class-of-garbage-teacher/">हजारीबाग:

कूड़ेवाले शिक्षक की क्लास में दोनों हाथों से लिखते हैं छात्र
इस कमेटी में प्रखंड अध्यक्ष संजू कुमारी नायक,सरिता देवी,मिना हेम्ब्रम, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य मालति गिलुवा, पवन शंकर पांडे,ललित मोहन गिलुवा एवं ललित ठाकुर को रखा गया. ये प्रतिनिधि मंडल ही रसोइया एवं संयोजिका की मांग को डीसी के रख कर समाधान करने की मांग करेगे. इस मौके पर अनीता महतो, बसंती गोप,तर गिनी महतो, पिंकी गोप, सुष्मिता महतो, बेलकानी बांनरा, माना देवी ,रोईबारी सिजुई को बनाया गया. लक्ष्मी नायक, दुर्गावती महतो, मालती सामड, पुष्पा देवी, अहिल्यादेवी, सोमवारी कोड़ा, गुरुवारी गागराई, पिंकी देवी, अनीता महतो, सुंदरबनी महतो, अनीता कालिन्दी समेत काफी संख्या में रसोईया एवं संयोजिका उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp