Bandgaon(AK. Tiwari) : बंदगांव भाग दो के जीप सदस्य बसंती पूर्ति ने गुरुवार को उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कराईकेला में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में उन्होंने कहा कि कराईकेला में स्थापित उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय में अति नक्सल क्षेत्र के बच्चे अध्ययन करने आते हैं . इस वर्ष से यहां पर इंटर की पढ़ाई भी आरंभ हुई है . 11वीं कक्षा के छात्रों का अध्यापन भी माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा मात्र खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है. उन्होंने मांग किया कि विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी को पूर्ण किया जाए. विद्यालय में कम से कम चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अविलम्ब की जाए. साथ ही छः अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण जिले के किसी भी मद से किया जाए . ताकि कक्षाओं की कमी को भी पूरा किया जा सके .
इसे भी पढ़ें :चांडिल : पुलिस-प्रशासन के ढील देते ही धड़ल्ले से होने लगी अवैध बालू की ढुलाई
भवन निर्माण कराया जाए : बसंती पूर्ति
बसंती पूर्ति ने कहा कि इस विद्यालय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. और लोगों को उम्मीद है कि यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी. इस लिए यथाशीघ्र शिक्षकों की बहाली और भवन का निर्माण कराया जाए. और सभी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाए. बच्चों को रहने के लिए एक आदिवासी छात्रावास की भी व्यवस्था की जाए. मालूम रहे कि पूर्व में यहां छात्रावास था .मगर कुछ सालों से छात्रावास बंद होने से बच्चों को घर किराया पर लेना पड़ रहा हैं. सरकारी छात्रावास की सुविधा होने से छात्रों को पढ़ने लिखने और रहने की सुविधा हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : पुलिस-प्रशासन के ढील देते ही धड़ल्ले से होने लगी अवैध बालू की ढुलाई