: पुलिस-प्रशासन के ढील देते ही धड़ल्ले से होने लगी अवैध बालू की ढुलाई
भवन निर्माण कराया जाए : बसंती पूर्ति
बसंती पूर्ति ने कहा कि इस विद्यालय में करीब 1000 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. और लोगों को उम्मीद है कि यहां अच्छी शिक्षा मिलेगी. इस लिए यथाशीघ्र शिक्षकों की बहाली और भवन का निर्माण कराया जाए. और सभी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाए. बच्चों को रहने के लिए एक आदिवासी छात्रावास की भी व्यवस्था की जाए. मालूम रहे कि पूर्व में यहां छात्रावास था .मगर कुछ सालों से छात्रावास बंद होने से बच्चों को घर किराया पर लेना पड़ रहा हैं. सरकारी छात्रावास की सुविधा होने से छात्रों को पढ़ने लिखने और रहने की सुविधा हो जाएगी. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-as-soon-as-the-police-administration-was-relaxed-illegal-sand-transportation-started-indiscriminately/">चांडिल: पुलिस-प्रशासन के ढील देते ही धड़ल्ले से होने लगी अवैध बालू की ढुलाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment