Search

बंदगांव : झामुमो ने कराईकेला में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया

Bandgaon : कराईकेला बाजार में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस झामुमो पार्टी की ओर से मनाया गया. शहादत दिवस पर निर्मल महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो नेता सह समाजसेवी मिथुन गागराई, पंचायत समिति सदस्य तिरथ जामुदा एवं कुड़मी विकास मोर्चा के जातेंन महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता अद्भुत थी. युवाओं के वे मार्गदर्शक थे. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे. झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-the-doctor-did-not-respond-to-the-notice-even-after-48-hours/">तांतनगर

: दो झोला छाप डॉक्टर ने 48 घंटे बाद भी नहीं दिया नोटिस का जवाब

शहीद निर्मल महतो के बताये मार्ग पर चल कर ही उन्हें सही शहादत दे सकते हैं

उन्होंने कहा हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर ही हम उन्हें सही शहादत दे सकते हैं. उनके सपनों को पूरा कर उन्नत एवं विकासशील झारखंड का निर्माण करना है. उन्होंने युवाओं को आवाह्न किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों को एवं अपने बच्चे को शिक्षित करें जिससे क्षेत्र एवं समाज का विकास हो सके. इस मौके पर पहलवान महतो अरूप चटर्जी रंजीत मंडल राजेश नायक राजीव सारंगी पूर्व मुखिया राजेंद्र मेल गांधी श्री गोप, बेरगा हायबुरु काफी संख्या में झामुमो नेता समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp