Bandgaon : कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई गांव में किसानों के लिए किसान गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य राधानाथ महतो ने की. बैठक में किसानों को फसल बीमा कराने, केवाईसी, केसीसी ऋण माफी, नए केसीसी ऋण स्वीकृत आदि के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान किसानों की ओर से बीज की मांग रखी गई, जिसमें कृषि पदाधिकारी बिजय सिंह जोंको ने किसानों को हर संभव मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को हर संभव कृषि के लिए मदद दिये जायेंगे. पूर्व में किसानों को धान का बीज सरकार की ओर से दिया गया था. किसान खेती करें उन्हें सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने किसानों से अपील की, कि सभी किसान केसीसी का लाभ जरूर लें.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम को लेकर नगर परिषद ने चलाया अभियान
ये थे उपस्थित
जनसेवक लालसिंह भूमिज, एटीएम राजकुमार महतो, रागिनी केरकेटा, अश्विनी होरो, प्रमोद कुमार, किसान मित्र साकारी, मदन, पंकज, विरेन्दर, वार्ड सदस्य राधानाथ महतो, पार्वती महतो, मुंडा परमेश्वर महतो, तुलसी महतो, कालीचरण महतो, शंकरलाल महतो, मंजू देवी, पिंकी देवी, काफी संख्या में लोग आदि.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: टिंकू की हत्या के पांच दिन पहले ही जमानत पर छूटा था मनीष