Bandgaon (A K Tiwari) : शनिवार को
हुड़ांगदा पंचायत के
मोहलबोराई के पास वीर शहीद दुर्गाचरण महतो का
17वां शहादत दिवस मनाया
गया. शहीद के परिजन एवं झारखंड आंदोलनकारी सुखलाल महतो समेत अन्य लोगों ने शहीद दुर्गाचरण महतो के स्मारक पर दीप जला कर एवं फूलमाला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित
की. मालूम रहे कि शहीद दुर्गा चरण महतो का 8 अक्टूबर 2005 में ऊरी सेक्टर में 109 बीएन बीएसएफ में पदस्थापित
थे. बंकर में सुरक्षा में तैनात
थे. उसी समय भूकंप आया और बर्फ की चट्टान धंसने के कारण वहीं शहीद हो
गए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-lakhi-puja-celebrated-in-bazar-haat-people-came-to-shop/">आदित्यपुर
: बाजार हाट में लखी पूजा की धूम, खरीदारी करने पहुंचे लोग देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ है ये लाल - सुखलाल महतो
शहीद दुर्गा चरण महतो के भाई
बाचो महतो,
विशकेसन महतो, रत्नाकर महतो, झारखंड आंदोलनकारी सह संरक्षक सुखलाल महतो,
पांणु मुखी, अभिषेक महतो, सीताराम महतो, रत्नाकर महतो,
डमरूधर स्वाशी, करुणा कालन्दी, उमेश महतो,
मितेश महतो, घनश्याम महतो, कमलेश महतो, भोला महतो,
कम्भू महतो,
विशकेशन महतो,
धरमु महतो समेत अन्य ग्रामीण शहीद दुर्गा चरण महतो को श्रद्धांजलि
दी. मौके पर सुखलाल महतो ने कहा कि बंदगांव प्रखंड का ये लाल देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ
है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congress-honored-district-committee-officials-and-18-block-presidents/">जमशेदपुर
: कांग्रेस ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों व 18 प्रखंड अध्यक्षों को किया सम्मानित क्षेत्र का विकास कर उनके सपनों को किया जाएगा पूरा
उनकी कुर्बानी युगों युगों तक याद रखी
जाएगी. उन्होंने कहा उनके सपनों को हम सभी लोग क्षेत्र का विकास कर पूरा
करेंगे. इस मौके पर विशाल भंडारा एवं बालक भोजन का भी आयोजन किया
गया. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment