Bandgaon (A K Tiwari) : हुड़ंगदा पंचायत के लखीराम साईं गांव में ग्राम मुंडा मंगल सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है. खतियान के अनुसार ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनाने में बहुत सारी समस्या आ रही है. उन्होंने कहा भारंडीहा मौजा, थाना नंबर 614 के खाता नंबर 98, 102, 16, 17, 146, 147 में 1964 में सर्वे में जाति भूमिज के स्थान पर खतियान में जाति सरदार लिख दिया गया है. जिस कारण ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. इसके पूर्व 1932 के सर्वे में खतियान में जाति भूमिज लिखा हुआ था जो कि सही था.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : नक्सलियों के स्थापना सप्ताह को लेकर CISF और पुलिस अलर्ट
40 परिवार के खतियान में है गलत इंट्री
सरदार कोई जाति नहीं है बल्कि हमलोग भूमिज जाति के लोग हैं और खाता नम्बर 50, 51 और 117 मौजा भारंडीहा थाना 614 सर्वे खतियान 1964 में कुछ परिवार के खतियान में जाति भूमिज लिखा हुआ है. जो कि सैकड़ों साल से यहां रह रहे हैं. कम से कम 40 परिवार के खतियान में सरदार लिखा हुआ है. जिससे इन परिवार के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी एवं विधायक सुखराम उरांव को दिया था. मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि उन लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : 4 प्रखंडों में 26% लोगों को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा
अंचल अधिकारी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष
जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बंदगांव अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के पास पहुंचा एवं वार्ता की. लेकिन सीओ से किसी भी तरह का समस्या का समाधान करने का आश्वासन नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा सरकारी गलती के कारण ही सर्वे में गलती हुआ है .जबकि 1932 के खतियान में सही लिखा गया था. सरकारी विभाग 1964 के खतियान में गलत तरीके से लिख दिया है. जिसका अविलंब सुधार होना चाहिए. ग्राम मुंडा मंगल सरदार ने कहा कि इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही उपायुक्त से भेंट किया जाएगा जिससे समस्या का समाधान हो सके और बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बन सके.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : प्रखंड में कुल 94 हाई मास्ट लाइट खराब, मरम्मत के नाम पर सभी ने खड़े किए हाथ
बैठक में ये लोग थे उपस्थित
इस मौके पर उपमुखिया हेमलता सरदार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार बेहरा, दुखन सरदार, सुनील सरदार, रुईदास सरदार, दुर्गा सरदार, बुधराम सरदार, पंगला सरदार, सोमवारी सरदार, रविवारी सरदार, इतवारी सरदार, सरजू सरदार, रेखा सरदार, गंगा सरदार, उषा सरदार, धर्म सरदार ,शिवराम सरदार, गुरुचरण सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.