Search

बंदगांव : हुड़ंगदा में सामाजिक जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित

Bandgaon (A K Tiwari) : सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा प्रबंध एनएसएस की टीम ने बंदगांव प्रखंड क्षेत्र के हुड़ंगदा पंचायत अंतर्गत मौजा हुड़ंगदा टोला- रांसीपी में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को नागरिक तथा सामाजिक भागीदारी को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा किया गया. सामाजिक परंपरा, रीति-रिवाज एवं भाषा-संस्कृति के संरक्षण के अलावे लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी योजना तथा जनकल्याणकारी योजना के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-in-rovam-village-of-gangada-the-beneficiaries-did-not-get-the-food-grains-for-the-month-of-july-anger-among-the-villagers/">किरीबुरू

: गंगदा के रोवाम गांव में लाभुकों को नहीं मिला जुलाई माह का खाद्यान्न, ग्रामीणों में आक्रोश

विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को किया जागरूक

ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन, निगरानी तथा नियंत्रण के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई. पंचायत की ओर से संचालन होनेवाली विभिन्न योजनाओं के प्रस्तावना, प्रक्रिया, स्वीकृति व आवेदन के अनिवार्य पहलुओं पर नागरिक भागीदारी सुनिश्चित एवं सहयोग करने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम ने सामाजिक विकास एवं ग्रामीण विकास के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने प्रत्येक नागरिक की भागीदारी को लेकर विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किये और कोल्हान गवर्नमेंट स्टेट के नाम से चलने वाले संवैधानिक गतिविधियों से लोगों को दूर रहने के लिए नसीहत दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-raided-in-bagbera-parsudih-kadma-and-sonari/">जमशेदपुर

: आबकारी विभाग का बागबेड़ा, परसुडीह, कदमा व सोनारी में छापा

इस अवसर पर ये लोग हुए शामिल

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय कमेटी के सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, प्रदेश संगठन सचिव राहुल पुरती, नारा एवं प्रबंध एनएसएस के प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम, सत्यजीत हेम्ब्रम, मुखिया प्रतिनिधि राजेश गगराई, ग्रामीण मुण्डा जुनूल बोदरा, मुण्डा नंदु बोदरा, वार्ड मेम्बर गंगा बोदरा, मानकी बोयपाई, बेरगा बोदरा, केदार बानरा, बिरसिंह बोदरा, जुरेन गागराई, गोनो बोदरा, सोनाराम गागराई तथा तुरी बोदरा सहित अन्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp