Search

बंदगांव : संजय नदी में महिला स्नान घाट बनाने को लेकर बैठक आयोजित

Bandgaon(A K Tiwari) : कराईकेला पंचायत के साहू टोला में स्थित संजय नदी में महिला स्नान घाट एवं ड्रेस चेंज रूम बनाने को लेकर महिलाओं की बैठक 20 सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में महिलाओं ने कहा कि नदी में स्नान घाट बनाना अति आवश्यक है. स्नान घाट नहीं होने से महिलाओं को स्नान करने तथा कपड़ा चेंज रूम नहीं होने के कारण कपड़ा बदलने में काफी असुविधा होती है. इसलिए तत्काल महिलाओं की समस्या को देखते हुए यह कार्य होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-there-is-a-lot-of-garbage-in-the-weekly-market-the-drain-is-also-jammed-for-many-months/">जगन्नाथपुर

: साप्ताहिक बाजार में कचरों का अंबार, नाली भी कई महीनों से जाम

जल्द समस्या का समाधान करने का मिला आश्वासन

सारी समस्या सुनने के पश्चात 20 सूत्री सदस्य महेश प्रसाद साहू ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि इन सभी मांग को पूरा करने के लिए सांसद गीता कोड़ा से मांग की जाएगी. जल्द से जल्द यहां महिला स्नान घाट एवं कपड़ा बदलने का रूम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा हमारी सदा कोशिश रही है कि लोगों की समस्या का समाधान हो. उन्होंने कहा यह समस्या का निराकरण होना बहुत ही जरूरी है. जिसके लिए सांसद से बात किया जाएगा. इस मौके पर राजीव कुमार साहू, प्रशांत मिश्रा, सोनाली देवी, रिंकु देवी, सपना देवी, पुतुल देवी, इंदिरा देवी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp