Search

बंदगांव : नकटी में विधायक लोबिन हेम्ब्रम व पूर्व मंत्री गीता श्री का किया गया स्वागत

Bandgaon (A.K Tiwari) : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा बंदगांव प्रखंड के नकटी में बोरियो के विधायक लोबिन हेंब्रोम व पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव का पश्चिमी सिंहभूम दौरे के क्रम में फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया.  इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा झारखंड में 1932 का खतियानी लागू करने का नारा लगाया गया. मौके पर लोबिन हेंब्रम व गीता श्री उरांव ने शहीद मछुआ गगराई एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. [caption id="attachment_394839" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/geeta-shri.jpeg"

alt="" width="600" height="277" /> माल्यार्पण करते हुए पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव.[/caption] इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-are-many-cracks-in-the-housing-boards-conditions-for-taking-the-house-buyers-are-not-getting/">धनबाद:

 हाउसिंग बोर्ड के मकान लेने की शर्तों में हैं कई दरार, नहीं मिल रहे खरीदार
एक दर्जन गाड़ी के काफिले के साथ विधायक लोबिन हेम्ब्रम एवं गीता श्री उरांव बंदगांव पहुंचे थे .जगह-जगह उनका फूल माला के साथ स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं थे. इस अवसर पर करण महतो, बासिल हेम्ब्रम, शीतल पूर्ति समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े :  बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-23-doctors-will-be-reinstated-on-contract-in-bgh-and-sru-walk-in-interview-will-be-held-on-3-september/">बोकारो

: बीजीएच और एसआरयू में अनुबंध पर बहाल होंगे 23 डॉक्टर, 3 सितंबर को होगा इंटरव्यू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp