Bandgaon (AK Tiwari) : बंदगव प्रखंड के ओटार गांव में जंताल पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव शामिल हुए. उन्होंने मां पाउड़ी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और कहा कि ओटार गांव के विकास में विधायक सुखराम उरांव का अहम योगदान है. आगे भी ऐसी ही उम्मीद है. विदित हो कि 12 वर्ष के बाद जंताल पूजा में भैंस की बलि दी जाती है. ओटार गांव निवासी व आजसू नेता सिद्धार्थ शंकर महतो ने स्वागत भाषण में गांव की समस्याओं को विधायक सुखराम से साझा किया. समारोह में विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि ओटार गांव के साथ उनका पुराना संबंध है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-fight-between-shopkeepers-near-kokpada-toll-plaza-one-injured/">घाटशिला
: कोकपाड़ा टोल प्लाजा के पास ठेला दुकानदारों के बीच मारपीट, एक घायल इसके साथ ही उरांव ने जेनाबेड़ा, ओटार होते हुए कराईकेला तक सड़क निर्माण करवाने का ग्रामीणों को भरोसा दिया. उन्होंने कहा इसकी स्वीकृति जल्द ही मिल जाएगी. इसके साथ ही ग्रामीणों को जंताल पूजा स्थल में शेड का निर्माण करवाने का भरोसा दिया. इस अवसर पर गांव के मुंडा रामशंकर महतो, राहुल आदित्य, प्रदीप महतो, पिरु हेम्ब्रम, शिव शंकर महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बंदगांव : ओटार में आयोजित जंताल पूजा में पहुंचे विधायक सुखराम उरांव, पूजा अर्चना की

Leave a Comment