Bandgaon(AK. Tiwari) : बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के गोपालपुर गांव में टाटा स्टील फाउंडेशन ने सास-बहू-पति सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया गीता बानरा एवं भाजपा नेता सह समाजसेवी ललित नारायण ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मुखिया गीता बानरा ने बताया कि सास-बहू-पति सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सास-बहू-पति के बीच बेहतर संचार सुविधा करना है. जिससे परिवार सुख शांति और बेहतर ढंग से चले सके. उन्होंने कहा कि परिवार में सभी का महत्व होता है. लोग एक दूसरे को नीचा ना दिखा कर अपने कर्तव्य का पालन करें.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : सिरकापी गांव में जल मिनार निमार्ण में अनियमितता, ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों को विभिन्न जानकारी दी गई
अगर कोई मुसीबत में है तो जरूर उसकी मदद करें. ललित नारायण ठाकुर ने कहा कि परिवार समझदारी से चलता है. लोगों में मदद करने की भावना होनी चाहिए. किसी की आलोचना नहीं करनी चाहिए. बल्कि जब आप दूसरे को इज्जत देगें तो वो भी आपकी इज्जत करेंगे. उन्होंने कहा यह सम्मेलन लोगों को जानकारी देने के लिये है. जिससे परिवार खुशहाल रहे. कार्यक्रम के दौरान नन्हीं सी जान की वीडियों दिखाई गई और गीता और नीता की कहानी सुनाई गई. साथ ही ग्रामीणों को विवाह की सही उम्र, पहले और दूसरे बच्चे के जन्म के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर रखने, परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर सहिया सेविका, सहिया साथी, एएनएम, सीएचओ आदि उपस्थित थी.