Search

बंदगांव : ई-केवाईसी पूर्ण कराने वाले किसानों को ही मिलेगी सम्मान निधि

Bandgaon (A. K. Tiwari) : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को आधार लिंक (ई-केवाईसी) करवाना अनिवार्य है. ई-केवाईसी न करवाने वाले किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसे लेकर बंदगांव प्रखंड के पदाधिकारी-कर्मचारी किसानों को जागरूक कर रहे है. इस दौरान झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की भी जानकारी दी जा रही है. किसान नजदीकी सीएसी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : सोनुवा">https://lagatar.in/sonuva-solar-water-tower-collapsed-due-to-rain-women-only-survived-drinking-water-crisis-deepened/">सोनुवा

: बारिश के कारण ढह गया सोलर जलमीनार, बाल-बाल बची महिलाएं, पेयजल संकट गहराया

ओटार पंचायत के आधार केन्द्र पहुंचे पदाधिकारी

इधर, देर से बारिश होने के कारण किसान धान की रोपाई करने मे समय दें रहें है. जिसके कारण ई-केवाईसी तथा फसल राहत योजना का रजिस्ट्रेशन के लिए किसान आधार केन्द्र आ नहीं जा पा रहे है. प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सदानन्द होता, एटीएम राजकुमार महतो, किसान मित्र यशोदा महतो शुक्रवार को ओटार पंचायत के आधार केन्द्र पहुंचे. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-bjp-leader-lalit-narayan-held-a-meeting-with-cooks-and-coordinators-in-karaikela/">बंदगांव

: कराईकेला में रसोईया व संयोजिकाओं के साथ भाजपा नेता ललित नारायण ने की बैठक

कृषक मित्रों को किसान की मदद करने का निर्देश

सांख्यिकी पदाधिकारी सदानन्द होता ने कहा कि ई-केवाईसी नहीं कराने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि से किसानों को वंचित होना पड़ सकता है. साथ ही साथ झारखंड सरकार द्वारा फसल राहत योजना के तहत सुखाड़ की स्थिति में किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात प्रति एकड़ तीन हजार रूपया सहायता दी जायेगी. उन्होंने कृषक मित्रों से से गांव-गांव जाकर किसानों का ई-केवाईसी एवं रजिस्ट्रेशन कराए जाने का निर्देश दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp