Bandgaon : कराईकेला स्वास्थ्य केंद्र में बाल विकास परियोजना के सौजन्य से बुधवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर गणेश बिरुली एवं डॉ सीमा ने दिव्यांगजनों की जांच की. डॉ गणेश बिरुली ने हाथ व पैर की जांच की और डॉ सीमा ने आँखों की जांच की. मौके पर डॉ गणेश बिरुली ने कहा कि यहां दिव्यांगो की जांच की जा रही है. जांच के पश्चात सभी लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-jan-arogya-samiti-constituted-in-shyamsunderpur-phc/">चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर पीएचसी में जन आरोग्य समिति गठित
सभी तरह की सरकारी सुविधा दिलाना उद्देश्य : ललित नारायण
भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित नारायण ठाकुर ने कहा कि यह शिविर दिव्यांग लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही जरूरी था. अब यहां दिव्यांग जांच कराकर सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधा का लाभ ले पाएंगे. उन्होंने कहा बंदगांव घाट पर भी दिव्यांग जांच शिविर जल्द से जल्द लगाया जाएगा. बाल विकास परियोजना के अनीता ज्योत्स्ना ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर यहां शिविर लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-nakti-dam-is-facing-the-brunt-of-drought-farmers-trust-god-for-water/">बंदगांव: सुखाड़ का दंश झेल रहा नकटी डैम, किसान पानी के लिए भगवान भरोसे सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आंख, कान, नाक, पैर, हाथ की जांच कराई है. लोगों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से ही शिविर लगाया गया था. उक्त शिविर में हुडंगदा, नकटी, लांडूपौदा, ओटार, भालू पानी, कराईकेला के 6 पंचायतों के दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया. शिविर में 160 लोगों की जांच की गई. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment