Search

बंदगांव : कराईकेला में शिक्षा को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक

Bandgaon (A.K Tiwari) : कराईकेला पंचायत में स्थित एस्पायर ऑफिस में शिक्षा को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई. इसकी शुरुआत बंदगांव प्रखंड के प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, गुरु जी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सनी उरांव, कराईकेला पंचायत के पंचायत समिति तीरथ जमुदा, भालूपानी पंचायत की मुखिया सावित्री मेलगांडी, लान्डू पौदा पंचायत के मुखिया कुश पूर्ति, एस्पायर के ब्लॉक समन्वय गुरुचरण बानरा, मंगलसिंग बंकिरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान एस्पायर के ब्लॉक समन्वय गुरुचरण बानरा ने एस्पायर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एस्पायर एक ऐसी सामाजिक संगठन संस्था है, जिसमें शिक्षा को लेकर काम किया जाता है. संस्था अंतिम से अंतिम बच्चों तक पहुंच बनाकर शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ समाज को बेहतर बनाने का काम करता है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deal-of-anothers-land-done-for-39-lakhs-belching-1-51-lakhs-in-advance-was-costly/">जमशेदपुर

: दूसरे की जमीन का कर दिया 39 लाख में सौदा, एडवांस का 1.51 लाख डकारना महंगा पड़ा

पंचायत प्रतिनिधि ने आरबीसी को जल्द शुरू करने के लिए दी सहमति

कार्यक्रम में समाज के विकास को लेकर चर्चा की गई, कि किस प्रकार बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए समाज को जागरूक किया जाए. वहीं, आरबीसी को लेकर पंचायत प्रतिनिधि के समक्ष बात रखी गई कि बंदगांव के जितने भी आउट ऑफ स्कूल बच्चे हैं, सभी का लिस्ट जारी कर उन्हें एक साल का ब्रिज कोर्स दिया जाए. इसके बाद उन्हें फिर से स्कूल से जोड़ दिया जाएगा. इसके लिए एक भवन की जरूरत है, जिसके लिए हुरागदा पंचायत के इचाहतू गांव के हेल्थ सेंटर को आईडेंटिफाई किया गया है. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि ने आरबीसी को जल्द शुरू करने के लिए अपनी सहमत दी. कार्यक्रम में लर्निंग कोऑर्डिनेटर मंगल सिंह बंकीरा ने कहा कि आज के बच्चों की स्थिति जैसी है, वह आने वाले कई सालों तक ऐसे ही रहेगी. यदि हम सब मिलकर बच्चों को एक बेहतर शिक्षा देने की कोशिश करेंगे, तो हमारे पंचायत के बच्चे भी एक अच्छे नागरिक बनेगें . इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-community-health-center-of-jagannathpur-running-on-the-basis-of-a-doctor-in-charge/">किरीबुरू

: एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा जगन्नाथपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

एस्पायर संस्था बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर स्कूल से जोड़ने का कर रहा प्रयास : सन्नी उरांव

वहीं, गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि एस्पायर संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी ने भी शिक्षा को लेकर काम नहीं किया है. हमारे बंदगांव के जंगली क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा कभी नहीं मिल पाई. बच्चे कभी स्कूल नहीं जाते हैं और बच्चे ड्रॉप आउट हो जाते हैं. लेकिन एस्पायर संस्था क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर स्कूल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है, जो कि आने वाले समय के लिए अच्छा है. इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेन्द्र मेलगांडी, रंजीत मंडल, अरूप चटर्जी, सुबास कालिंदी, गौरांग प्रधान, पहलवान महतो, राजीव सारंगी, गंगाधर प्रधान, केयरी मेलगांडी, प्रेम सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-community-health-center-of-jagannathpur-running-on-the-basis-of-a-doctor-in-charge/">किरीबुरू

: एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा जगन्नाथपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp