Bandgaon (A K Tiwari) : कराईकेला महाराज होटल से बाऊरीसाई बाप्पी किराना दुकान तक 1650 फीट और लाल बाजार से ईचाहातु (रांसीसाई ) सिमाना तक 2500 फीट पीसीसी पथ का निर्माण होगा. इसे लेकर सोमवार को विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता बसन्त कुजूर के साथ दिशुम गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने दौरा किया, और मापी कराया. जल्द ही दोनों सड़कों का काम शुरू हो जाएगा. सन्नी उरांव ने बताया कि विधायक द्वारा अनुशंसा के आलोक में सड़क निर्माण की परिक्रिया चल रही है. सड़क निर्माण के लिए स्थानीय लोगों की विशेष मांग पर क्षेत्र के विधायक सुखराम उरॉंव द्वारा जिला उपायुक्त से पत्राचार किया गया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-deputy-commissioner-held-a-meeting-regarding-voter-list-revision-program/">चाईबासा
: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक इसी आलोक में चाईबासा विशेष प्रमण्डल विभाग के जूनियर इंजीनियर बसंत कुजुर द्वारा प्राक्कलन तैयार करने हेतु मापी किया गया . कराईकेला पंचायत के लाल बाजार से ईचाहातु (रांसीसाई ) सिमाना तक 2500 फीट पीसीसी. सड़क निर्माण की मांग पर विधायक सुखराम उरॉंव के द्वारा त्वरित पहल की गई जिसके बाद टीम ने योजना स्थलों का दौरा किया. जिसमें मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, जिला सह सचिव प्रदीप महतो, संगठन सचिव तीरथ जामुदा, राजेन्द्र मेलगांडी, पहलवान महतो, रंजीत मण्डल,अरुप चटर्जी, गौरांग प्रधान आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-maruti-suzukis-placement-drive-for-iti-passed-candidates-on-24th-and-25th/">सरायकेला
: आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मारुति सुजूकी का प्लेसमेंट ड्राइव 24 एवं 25 को [wpse_comments_template]
बंदगांव : कराईकेला में दो स्थानों पर होगा पीसीसी पथ का निर्माण, विशेष प्रमण्डल विभाग की टीम ने की मापी

Leave a Comment