Bandgaon (A K Tiwari) : टेबो थाना क्षेत्रांतर्गत वनभूमि पर वाणिज्यिक मात्रा में अवैध अफीम की खेती करने के आरोप में टेबो थाना के लगिन मुंडरी उर्फ सिगिन मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टेबो पुलिस ने सिगिन मुंडा के गिरफ्तारी हेतु कई बार छापामारी की थी परंतु अभियुक्त हर बार बच जा रहा था और गिरफ्तारी के डर से भागा फिर रहा था. शनिवार को कांड के अप्राथमिक अभियुक्त सिगिन मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. इस मौके पर टेबो थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/16th-national-conference-of-jan-sanskriti-manch-started-in-raipur-intellectuals-from-all-over-the-country-gathered/">जमशेदपुर
: रायपुर में जन संस्कृति मंच का 16वां राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, देशभर के बुद्धिजीवी जुटे [wpse_comments_template]
बंदगांव : वनभूमि पर अवैध अफीम की खेती करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment