Bandgaon (A K Tiwari) : कराईकेला थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र
टेबो घाटी के
चीटिंगदा जंगल में पुलिस ने मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद
किया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को
कराईकेला पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि
चीटिंगदा के जंगल में एक अज्ञात बच्चे का शव
है. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में
लिया. शव एक 12 वर्षीय बच्चे का
था. जो स्कूल यूनिफार्म पहना हुआ
था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-peoples-representatives-of-matkamahatu-panchayat-reached-the-ration-shop-on-the-complaint-of-the-beneficiaries/">चाईबासा
: मतकमहातु पंचायत के जनप्रतिनिधि लाभुकों के शिकायत पर पहुंचे राशन दुकान
शव की नहीं हो पाई है पहचान
बच्चे के गला एवं पेट के हिस्से में गहरे घाव का निशान है जिसे देखने से प्रतीत होता है उसे जंगली जानवरों द्वारा नोच खसोट कर खाया गया है जिससे पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव 4 से 5 दिन पुराना है जिसके कारण शव से काफी दुर्गंध भी आ रही है. इसी कारण से ही ग्रामीणों को शव होने की जानकारी मिली. पुलिस सभी जगहों में शव का फोटो भेजा है. जिससे शव की पहचान हो सके.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment