Search

बंदगांव : करंजो में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित

Bandgaon : पश्चिम सिंहभूम जिले के लान्डुपौदा पंचायत के करंजो में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया. इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ. नाटक के माध्यम से एक सामान्य रूप से गर्भवती माता, धात्री माता तथा बच्चों के सही वजन संबंधी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुपोषित बच्चे-बच्चियों की समुचित जांच-पड़ताल व गर्भवती और धात्री माताओं के बीच समुचित आहार की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-a-meeting-of-the-gram-sabha-was-organized-for-the-organization-of-har-ghar-jhanda-har-ghar-tricolor/">मझगांव

: “हर घर झंडा हर घर तिरंगा” के आयोजन को लेकर ग्राम सभा की बैठक आयोजित

गर्भवती व धात्री माताओं की शारीरिक जांच की गई

इसके साथ ही गर्भवती और धात्री माताओं के शारीरिक दुर्बलता या शरीर में कोई कमी हो तो उसकी जांच कर उन्हें उचित सलाह की जानकारी नाटक के माध्यम से दी गई. इस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री माताओं के रक्ताल्पता शारीरिक जांच की गई. साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम यूनीसेफ के सहयोगी संस्था दी सीएसडब्लूआर के सौजन्य से आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से इतिप्रिया देवी, पूजा सोलंकी, रामधन सामंत, माधुरी मुंडरी, बिपिन चंपिया, सोनाराम सरदार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp