Search

बंदगांव : वन विभाग को देख 2.5 लाख कीमत की लकड़ी लदे ट्रक छोड़ भागे तस्कर

Bandgaon : पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में वन विभाग ने एक ट्रक सहित ढाई लाख रुपये की कीमत की लकड़ी जब्त किया है. हालांकि वन विभाग को देखकर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. बाद में वन विभाग ने गाड़ी को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट के सोंगरा वन विभाग को सूचना मिली थी कि पोड़ाहाट से अवैध लकड़ी का तस्करी किया जा रहा है. सूचना मिलने पर पोड़ाहाट वन क्षेत्र के पदाधिकारियों ने बुधवार रात्रि गुमती मुर्मू के नेतृत्व में टीम एक टीम गठन कर्रवाई शुरू की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-tata-steel-organizes-free-medical-camp-for-malaria-patients/">किरीबुरु

: मलेरिया पीड़ित मरीजों के लिए टाटा स्टील ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

वन विभाग को देखकर ट्रक चालक हुआ फरार

गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे खूंटी थाना क्षेत्र के बिंदा के समीप जब वन विभाग की नजर ट्रक पर पड़ी तो वन विभाग ने उक्त ट्रक को ओवरटेक करके रोकने का इशारा किया, लेकिन उससे पहले ट्रक चालक और खलासी वन विभाग को देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गये. बाद में वन विभाग ने जांच पड़ताल की तो 66 बोटा साल का लकड़ी से लदा ट्रक में पाया गया. बाद में वन विभाग ने ट्रक संख्या जेएच-09-बी-5657 को जब्त कर चक्रधरपुर ले आयी. जब्त की गयी लकड़ी की कीमत ढाई लाख से अधिक बताया जा रहा. वन विभाग के पोड़ाहाट वन क्षेत्र के सोंगरा वन पाल गुमती मुर्मू के नेतृत्व में वन कर्मी आदि मौजूद थे.

जब्त ट्रक का नंबर निकला बोकारो का आल्टो कार का

सोंगरा वन विभाग के अधिकारियों ने जिस अवैध साल का लकड़ी सहित ट्रक को जब्त किया है. उक्त ट्रक का नंबर फर्जी निकला है. जांच में वन विभाग को पता चला है कि उक्त ट्रक का नंबर एक आल्टो कार का है, जो बोकारो का है. वन विभाग ने जब्त ट्रक का अब चेचिस नंबर निकाल कर ट्रक का सही मालिक का पता लगायेगा, ताकि वन विभाग के द्वारा अवैध लकड़ी की तस्करी करने वाले मालिक को गिरफ्तार कर सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp