Search

बंदगांव : नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को कड़ी सजा मिले – मालति गिलुवा

Bandgaon (A K Tiwari) : विगत दिनों खूंटपानी प्रखंड के उन चूड़ी गांव में एक बकरी चराने वाली नाबालिक लड़की पेलोग बानरा के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इसके विरोध में चाईबासा पुराना डीसी ऑफिस के समीप खूंटपानी के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की .उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा भी शरीक हुईं. उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक नाबालिग के साथ इस तरह कुकृत्य कर उसकी हत्या करना यह एक जघन्य अपराध है. इसमें अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-municipal-corporation-collected-fine-from-the-owners-of-vehicles-engaged-in-no-parking/">जमशेदपुर

: नो पार्किंग में लगे वाहनों के मालिकों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना

सरकार ऐसे अपराध को रोकने में पुरी तरह विफल

ऐसे अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. ताकि इस तरह का अपराध की पूर्णावृत्ति कोई ना कर सके. उन्होंने कहा की झारखंड सरकार ऐसे अपराध को रोकने में पूरी तरह फेल है. आए दिन दुष्कर्म और हत्या के मामले उजागर हो रहे हैं. विगत दिनों दुमका में भी इस तरह की वारदात हुई. सरकार पूरी तरह ऐसे अपराध को रोकने में विफल साबित हो रही है. इस पर तत्काल विराम लगना चाहिए. मैं इस विषय पर राज्य के पुलिस निर्देशक तथा जिला के कप्तान पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग करूंगी ताकि अपराधी को तत्काल कड़ी से कड़ी सजा प्राप्त हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp