: नो पार्किंग में लगे वाहनों के मालिकों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना
बंदगांव : नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को कड़ी सजा मिले – मालति गिलुवा
Bandgaon (A K Tiwari) : विगत दिनों खूंटपानी प्रखंड के उन चूड़ी गांव में एक बकरी चराने वाली नाबालिक लड़की पेलोग बानरा के साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इसके विरोध में चाईबासा पुराना डीसी ऑफिस के समीप खूंटपानी के ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की .उक्त धरना प्रदर्शन में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा भी शरीक हुईं. उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक नाबालिग के साथ इस तरह कुकृत्य कर उसकी हत्या करना यह एक जघन्य अपराध है. इसमें अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-municipal-corporation-collected-fine-from-the-owners-of-vehicles-engaged-in-no-parking/">जमशेदपुर
: नो पार्किंग में लगे वाहनों के मालिकों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना
: नो पार्किंग में लगे वाहनों के मालिकों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना

Leave a Comment