Search

बंदगांव: किडनी रोग से ग्रसित बच्चे को समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज की प्रक्रिया शुरू

Bandgaon (A K Tiwari) :  मुखिया व समाजसेवी ने किडनी रोग से ग्रस्‍त एक बच्‍चे को अस्‍पताल पहुंचाया और अब उसके इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी उसकी जांच की गई है. पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज शुरू किया जाएगा. इन समाजसेवियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर जहां तक संभव हो सकेगा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता योजना से बच्‍चे के इलाज का प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-certificate-given-to-trainees-trained-in-pnb-rseti/">सरायकेला

: पीएनबी आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र

फरवरी से बीमार है नकटी  के जोंको गांव का तुरी

प्राप्‍त समाचार के अनुसार कराईकेला थाना के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र नकटी पंचायत के जोंको गांव के डिबरू जोंको का 11वर्षीय पुत्र तुरी जोंको फरवरी माह से बीमार है. विधायक प्रतिनिधि सह नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई ने सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता को यह जानकारी दी. दोनों तुरी जोंको के घर पहुंचे. वहां मिथुन गागराई ने सिविल सर्जन जुझार माझी को फोन कर बच्चे की हालत के बारे में जानकारी दी और इलाज कराने के लिये कहा.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल मेंं भर्ती किया गया

सिविल सर्जन बच्‍चे को पहले अनुमडंल अस्पताल में लाकर दिखाने को कहा. तब 108 एम्बुलेंस से तुरी को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती किया गया. जहां डा. नन्दू होनहागा एवं डा. मुण्डू की देखरेख मे तुरी की खून की जांच हुई तथा सोमवार को अल्ट्रासाउंड किया गया. रिपोर्ट आने के बाद द उसका इलाज कहां और कैसे हो सकता है इस पर चर्चा की जाएगी. सदानन्द होता ने कहा कि जहां तक संभव होगा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार सहायता योजना से तुरी का इलाज करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-of-9-50-lakh-in-the-name-of-buying-land-in-sitaramdera/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में जमीन खरीदने के नाम पर 9.50 लाख की धोखाधड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp