Bandgaon : कराईकेला के हुडंगदा गांव में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आज तक पूजा नहीं हो सका है. पिछले दो वर्षों से यह अधूरा पड़ा है. इसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा कर इसके शुरू करने की मांग की है. गुरुवार को ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर स्थानीय समाजसेवी अवनी कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chaibasa-organizing-electricity-festival-under-the-bright-india-bright-future-electricity-2047-scheme/">चक्रधरपुर
: उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य बिजली 2047 कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित सरकारी पैसों का हुआ दुरुपयोग
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि दो वर्ष पूर्व ही यहां अस्पताल का निर्माण शुरू हुआ था जिसे अधूरा छोड़ दिया गया. गांव में अस्पताल नहीं होने से मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को 10 से 35 किलोमीटर दूर अनुमंडल अस्पताल जाना पड़ता है. कराइकेला स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टर नहीं होने से लोगों को समस्या होती है. सारी समस्या सुनने के पश्चात समाजसेवी अवनी कुमार महतो ने कहा कि यहां स्वास्थ्य केंद्र तो बनाने की पहल की गई है. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह भवन पूर्ण नहीं हो पाया. भवन के आसपास बड़ी-बड़ी पेड़ झाड़ियाँ उग आए हैं. उन्होंने कहा अगर स्वास्थ्य विभाग को यहां अस्पताल खोलना ही नहीं था तो यहां भवन निर्माण ही क्यूँ शुरू किया गया. सरकार के लाखों रुपये बर्बाद हो गए.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-joint-liability-group-formation-camp-organized-to-make-women-self-reliant/">चक्रधरपुर
: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये संयुक्त देयता समूह गठन शिविर का हुआ आयोजन मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की घोषणा
कराईकेला अस्पताल में डॉक्टर के लिए कई बार ग्रामीणों ने मांग किया है. लेकिन अब तक यहां डॉक्टर की सुविधा नहीं हो पाई है. वहीं हुडंगदा में भी भवन अधूरा बना है. जिससे लोगों को चिकित्सा लाभ का सुविधा नहीं मिल रहा है. अवनी कुमार महतो ने कहा कि इस समस्या से विधायक सुखराम उरांव एवं उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा. मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन को ग्रामीण बाध्य होंगे. इस मौके पर मानकी बोयपाई,रयबू महतो,गोंडोराम पूर्ति, लखन नायक,वंशीधर गोप,गणेश तांती,राजू महतो,भी लोहार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment