Search

बंदगांव : प्रखंड के नदी में बालू नहीं के बराबर, विकास कार्य पड़ा ठप

Bandgaon : बंदगांव प्रखंड में इन दिनों बालू की भारी कमी है. इसके कारण विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा अब तक बालू का टेंडर नहीं होने के कारण बालू की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. वहीं, बालू की धरपकड़ भी पुलिस द्वारा की जा रही है, जिससे लोगों को प्रधानमंत्री आवास, सड़क, पुल आदि बनाने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में कुछ लोगों द्वारा बालू की कालाबाजारी किए जाने के कारण बालू के दाम में भी काफी वृद्धि हो गई है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-campaign-to-give-booster-dose-in-chc-continues/">बहरागोड़ा

: सीएचसी में बूस्टर डोज देने का अभियान जारी

ग्रामीणों ने की बालू का टेंडर जल्द करने की मांग

रात के अंधेरे में कुछ बालू माफिया द्वारा अवैध तरीके से बालू ला रहे हैं .लेकिन गरीब व्यक्ति उस बालू को खरीदने में सक्षम नहीं हैं. वहीं, ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र के विकास कार्य को देखते हुए बालू का टेंडर जल्द से जल्द किया जाए, जिससे गरीब लोगों को बालू आसानी से मिल सके. मालूम हो कि बंदगांव प्रखंड के नदी में बालू नहीं के बराबर है. यहां के बालू में मिट्टी होने के कारण इसमें गुणवत्ता नहीं है. लोगों ने डीसी से मांग की है कि बंदगांव प्रखंड में सरकार की ओर से ही बालू उपलब्ध कराया जाए. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/kiriburu-police-arrested-the-accused-of-rape-and-sent-him-to-jail-2/">

 किरीबुरु : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp