Search

बंदगांव : ट्रांसफार्मर का कॉइल ले गए चोर, बोदरा टोला के ग्रामीणों में आक्रोश

Bandgaon (AK Tiwari) : कराईकेला थाना अंतर्गत हुडंगदा पंचायत के भरंडीया के बोदरा टोला में स्थित 16 केवी के ट्रांसफार्मर का कॉइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार रात 11 बजे तक बिजली थी, जिसके बाद अचानक बिजली चली गई. ग्रामीणों ने सोचा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंख-मिचोली होती रहती है. शायद इस कारण बिजली गई होगी. लेकिन सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर का पुर्जा-पुर्जा अलग किया हुआ था. इसके साथ ही तांबे का कॉइल भी गायब था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bandgaon2-350x250.jpeg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-cyclothan-organized-national-sports-day-children-and-youth-participated/">चाईबासा

: राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथॉन आयोजित, बच्चों व युवाओं ने लिया भाग

25 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए बिजली विभाग

कॉइल चोरी होने की सूचना ग्रामीण मुंडा बहराम हेम्ब्रम ने तत्काल कराईकेला थाना व बिजली विभाग को दी. इसके बाद बिजली विभाग के अरुण कुमार साहू व अचिंत साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र का मुआयना किया. ग्रामीणों ने कहा कि अति शीघ्र पुलिस चोर को पकडे़ और बिजली विभाग नया ट्रांसफार्मर 25 केवी का उपलब्ध कराए. मालूम रहे कि कराईकेला थाना क्षेत्र में यह पहली घटना है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bsnl-network-missing-consumers-upset/">सरायकेला

: बीएसएनएल का नेटवर्क गायब, उपभोक्ता परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp