Search

बंदगांव : दो दिवसीय लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट 17 सितंबर से

Bandgaon(AK. Tiwari) : बिरसा फुटबॉल स्टेडियम बंदगांव में आगामी 17 सितंबर को दो दिवसीय लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस बात कि जानकारी फुटबॉल खेल समिति के राजेंद्र मछुआ, विवेक सिंह विक्की तथा बंदगांव मुखिया करम मुंडरी ने दी. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेगी. इसका फाइनल मुकाबला 18 सितंबर को होगा. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-poster-competition-organized-in-ishwar-pathak-plus-two-high-school/">मनोहरपुर

: ईश्वर पाठक प्लस टू हाई स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

इस साल टूर्नामेंट भव्य तरीका होगा आयोजित 

प्रतियोगिता में  प्रथम पुरष्कार डेढ़ लाख रुपये, दूसरा पुरष्कार एक लाख, तीसरा पुरष्कार एवं चौथा पुरष्कार 40 हजार रुपये विजेता को मिलेंगे. राजेंद्र मछुआ एवं विवेक सिंह विक्की ने कहा कि यह टूर्नामेंट बहुत ही भव्य रूप से होगा. जिसमें रांची, टाटा,चाईबासा, खुंटी,सिमडेगा,रामगढ़,सरायकेला की टीम भाग लेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से यह टूर्नामेंट बंद था. इस साल टूर्नामेंट बहुत ही भव्य पैमाने पर आयोजित होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp