Search

बंदगांव : केंद्रीय मंत्री का सिंहभूम क्षेत्र का दौरा भाजपा व आम नागरिकों के लिए शुभ- पवन शंकर पांडेय

Bandgaon (AK Tiwari) : केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का कोल्हान की धरती पर आना भाजपा एवं इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुभ साबित हो रहा है. जनमानस की वर्षों से चली आ रही पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को रेल विभाग ने पूरी कर दी है. अब ऐसा लगने लगा है कि रेल विभाग जनता की मांग पर सार्थक कदम उठा रही है. उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने कही है. उन्होंने कहा कि विगत दिनों भाजपा की बैठक में उनके द्वारा टाटा से राउरकेला व राउरकेला से टाटा पैसेंजर चलाए जाने की मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी गई थी. इसका परिणाम यह हुआ है कि रेल विभाग ने 4 सितंबर से 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इससे यह साबित हो गया है कि मंत्री महोदया का आना भाजपा व आम नागरिकों के लिए शुभ साबित हो रहा है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-tractors-caught-in-illegal-sand-lifting-owners-circling-the-police-station/">सरायकेला

: अवैध बालू उठाव में पकड़ा रहे ट्रैक्टर, थाना का चक्कर लगा रहे वाहन मालिक

महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य ने भी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर किया था पत्राचार

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा के लिए विजय दिवस होगा ऐसा निश्चय है. साथ ही पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग के लिए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा द्वारा भी कई पत्राचार मंत्रालय व रेल विभाग को किए गए थे. उनका भी परिणाम सार्थक हुआ, उनका प्रयास लगातार जनहित के कार्य में रहता है. साथ ही मालती गीलुवा द्वारा कई जनमानस की आकांक्षाओं के अनुरूप रेल विभाग को पत्र लगातार लिखा जाता रहा है. उन्होंने भी मंत्री महोदया को रेल से संबंधित 12 पन्नों का मांग पत्र सुपुर्द किया है. इसमें क्षेत्र के नागरिकों के हितार्थ के कई मांग रेल विभाग से की गई है. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-kharagpur-drm-took-cognizance-of-deputy-chiefs-tweet-coach-display-board-will-be-set-up-at-the-station-soon/">घाटशिला

: उप मुखिया के ट्वीट पर खड़गपुर डीआरएम ने लिया संज्ञान, जल्द लगेगा स्टेशन पर कोच डिस्प्ले बोर्ड

रेल विभाग ने कारगर कदम उठाने का दिया आश्वासन

जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि पत्र में पूर्व की तरह ट्रेनों का ठहराव और भी कई ट्रेनों को चलाने की मांग जनहित के लिए की गई है. रेल विभाग ने भी इस पर कारगर कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही मंत्री महोदया द्वारा भी रेल मंत्री से बात कर सार्थक कार्य करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनमानस के हितार्थ में लगातार कार्य कर रही है व आगे भी विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं मंत्रियों के समक्ष पत्राचार करती रहेगी. जिससे जनहित के कार्य होते रहे, यही भाजपा का मूल उद्देश्य है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-workers-of-amalgam-steel-company-jammed-the-gate-for-various-demands/">आदित्यपुर

: अमलगम स्टील कंपनी के कामगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया गेट जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp