: जोजोगुटू निवासी लेबेया देवगम का पूरा परिवार छह माह से सरकारी राशन से वंचित
कराईकेला बाजार में शेड निर्माण कराया जाएगा
[caption id="attachment_382047" align="alignnone" width="751"]alt="" width="751" height="1072" /> तिरथ जामुदा.[/caption] खुली जगह नहीं रहने से लोग शौचालय के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. वही विधायक सुखराम उरांव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि करायकेला में जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण कराया जाएगा .मालूम रहे कि विगत कई सालों से करायकेला में शौचालय बनवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है. लेकिन अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है. झामुमो नेता तिरथ जामुदा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शौचालय निर्माण की मांग विधायक सुखराम उरांव से किया जाएगा और यह समस्या दूर होनी चाहिए .उन्होंने कहा कि शौचालय के साथ-साथ कराईकेला बाजार में शेड निर्माण एवं दुकानदारों को बैठने की जगह तथा बाजार का सौन्दर्यीकरण कराने की मांग की जाएगी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-four-people-injured-collision-between-scooty-and-bike-in-goda-sai/">चाईबासा
: गोंडासाई में स्कूटी और बाइक की टक्कर में चार लोग घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment