Bandgaon : पश्चिम सिंहभूम जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र
टेबो पंचायत में ग्रामीणों ने शनिवार को एक अहम बैठक
की. झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रामीणों ने
कोपा नदी पर पुल बनाए जाने और
कोपा से
कोटागाड़ा तक
सड़क निर्माण
कराये जाने को लेकर चर्चा
की. ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पुल नहीं होने के कारण लोगों को
बारीश के दिनों में आने जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता
है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-passengers-service-committee-members-met-bjp-leader-malti-giluva/">बंदगांव
: यात्री सेवा समिति के सदस्यों ने भाजपा नेत्री मालती गिलुवा से की मुलाकात सड़क में बने गड्ढों से ग्रामीण परेशान
बारिश के कारण चार महीना लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता
है. कोपा से
कोटागाड़ा तक जाने वाली सड़क बेहद ही जर्जर अवस्था में
पहुँच चुकी
है. पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है.
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए
हैं. कोई भी वाहन इस कारण गांव की ओर नहीं जाता
है. लोगों ने यथाशीघ्र
कोटागाड़ा तक
सड़क निर्माण की मांग
की. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-on-the-elixir-of-independence-from-august-9-to-15-bjp-people-will-hoist-the-tricolor-at-their-respective-homes/">चाईबासा
: आजादी के अमृत महोत्सव पर 9 से 15 अगस्त तक भाजपाई अपने-अपने घरों पर फहरायेंगे तिरंगा झामुमो नेता ने दिया आश्वासन
सारी समस्या सुनने के पश्चात झामुमो नेता विवेक सिंह विक्की ने
कोपा नदी एवं जर्जर
सड़क का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं की जानकारी विधायक सुखराम उरांव को दी
जाएगी. उन्होंने कहा ग्रामीणों की मांग जायज
है. नदी में पुल और
सड़क का निर्माण करना अति आवश्यक
है. सड़क बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ
मिलेगा. इस मौके पर विष्णु पूर्ति सिंह, राय बोदरा, प्रकाश पुर्ती, टीपू
पुर्ती समेत अन्य लोग उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment