Search

बंदगांव : खराब जलमीनार के मरम्मति को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Bandgaon : हुड़ंगदा पंचायत के आदिवासी टोला में 3 महीने से खराब जल मीनार के मरम्मत कराने को लेकर उप मुखिया हेमलता सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि इस सोलर आधारित जल मीनार से लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल मिलता था. लेकिन विगत 3 महीने से खराब हो गया है. इस जल मीनार से गांव के दर्जनों लोगों को पानी मिलता था. इसकी सूचना कई बार मुखिया एवं वीडियो को दी गई मगर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह जल मीनार 5000 लीटर क्षमता वाला है. पूरे गांव के लोगों को इससे लाभ मिलता था. इसलिए इसकी मरम्मत कर इसे चालू किया जाए. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-gram-sabha-held-for-the-construction-of-the-boundary-wall-of-jaherthan/">गालूडीह

: जाहेरथान की चहारदीवारी निर्माण के लिए हुई ग्रामसभा

समस्या का जल्द होगा निवारण - हेमलता सरदार

सारी समस्या सुनने के बाद उप मुखिया हेमलता सरदार ने कहा कि आप लोगों की मांग समस्या गम्भीर है एवं इस समस्या का निराकरण भी होना चाहिए. इसके लिए मुखिया एवं वीडियो को जानकारी देकर इस जल मीनार की मरम्मत करा दी जाएगी. बैठक के बाद ग्रामीणों एवं उप मुखिया ने जलमीनार का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर वार्ड सदस्य शिला देवी, सहिया भारती देवी, राजू तांती, अभिषेक महतो, विनोद महतो, आशीष नायक, ज्योति पूर्ति, सुमिता पूर्ति, अनामी लोहार, सुक्रमणी लोहार, सविता पूर्ति समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp