Search

बंदगांव : हुड़ंगदा में जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

Bandgaon (AK. Tiwary) : हुड़ंगदा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में जल जीवन मिशन को लेकर ग्रामीणों की बैठक उप मुखिया हेमलता सरदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पंचायत सेवक जीवन सिंह कुंतिया, जलसहिया राहिल देवी तथा आईएसए रोहित प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए उप मुखिया हेमलता सरदार ने ग्रामीणों से अपील किया कि लोग अपने घर तथा आस-पास को साफ रखें. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी लोगों को पेयजल के लिए स्वच्छ पानी मिले. उन्होंने कहा गांव में ग्रामीणों को महिला मंडल जागरूकता करे. जिससे लोग अपने गांव को साफ सुथरा रखें. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-two-youths-arrested-from-barajudi-village-selling-illegal-lottery-sent-to-jail/">घाटशिला

: अवैध लॉटरी बेचते बराजुड़ी गांव से दो युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

नल खराब होने पर इसकी सूचना तुरंत दें

जल नल के तहत सरकार की ओर से सभी घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसका लाभ सभी लोगों को लेना है. शुद्ध जल पीने से लोग बीमार नहीं पड़ेंगे. जिसके घर का नल खराब हो तुरंत इसकी सूचना दे ताकि उसकी मरम्मत समय से की जा सके और उसे शुद्ध जल हमेशा प्राप्त हो सके. कार्यक्रम के उपरांत पौधरोपण किया गया. उपमुखिया हेमलता सरदार एवं यूनीसेफ के सहयोगी संस्था सर्व सेवा समिति के फील्ड को-ऑर्डिनेटर रोहित प्रधान तथा ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा:">https://lagatar.in/jadugoda-the-wife-of-the-deceased-contract-worker-punu-singh-will-get-a-job-in-ucil-movement-back/">जादूगोड़ा:

मृत ठेकाकर्मी पुनू सिंह की पत्नी को यूसील में मिलेगी नौकरी, आंदोलन वापस

नल लग चुकी गांव की होगी सत्यापन

रोहित प्रधान ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध जल मिले यह हमारा उद्देश्य है. उन्होंने कहा जिस गांव में नल लग चुकी है उस गांव की सत्यापन की जाएगी. उन्होंने कहा हर घर नल से जल उत्सव गांव-गांव में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब स्वच्छ एवं शुद्ध जल हमेशा मिलेगा. इस मौके पर भारंडिया जल सहिया भारती सरदार, वार्ड सदस्य शिला देवी, सहिया भारती देवी, राजू तांती, अभिषेक महतो, विनोद महतो, आशीष नायक, ज्योति पूर्ति, सुमिता पूर्ति, अनामी लोहार, सुक्रमणी लोहार, सविता पूर्ति समेत अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp