Search

बंदगांव : परसाबहाल में विजय नदी पर पुल निर्माण को लेकर आठ गांव के ग्रामीणों ने की बैठक

Bandgaon(A K Tiwari): पश्चिम सिंहभूम जिले की हुडंगदा पंचायत के विजय नदी पर परसाबहाल के ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर ग्राम मुंडा सिकंदर जामुदा के नेतृत्व में बुधवार को बैठक की. इस मौके पर ग्राम मुंडा सिकंदर जामुदा ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर डीसी, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव से मांग की गई है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ है. लोगों को नदी पार करने में एवं बच्चों को विद्यालय जाने में काफी दिक्कत होती है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-ajays-will-work-or-balmuchus-how-much-effect-will-banna-make/">जमशेदपुर

: डॉ. अजय की चलेगी या बलमुचू की, बन्‍ना डाल पाएंगे कितना प्रभाव

पुल वर्षों पुरानी मांग, समाधान होना ही चाहिए: सिकंदर जामुदा

उन्होंने कहा कि बरसात में 8 गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय बंदगांव से कट जाते हैं. जिससे गांवों में विकास कार्य प्रभावित होता है पुल यहां के लोगों का वर्षों पुरानी मांग है, जिसका समाधान होना ही चाहिए. यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, मगर यहां विकास अब तक नहीं हो पाया है. पुल बन जाने से परसाबहाल, नंदपुर, डेगसरगी, डिपासाई, सांडिग्रम,बंगरासाई राजस्व ग्राम समेत दर्जनों गांवों के हजारों लोगो कों इसका लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-ajays-will-work-or-balmuchus-how-much-effect-will-banna-make/">जमशेदपुर

: डॉ. अजय की चलेगी या बलमुचू की, बन्‍ना डाल पाएंगे कितना प्रभाव

अब ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ेंगे

उन्होंने कहा अब ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ेंगे. सांसद गीता कोड़ा ने यहां नदी में निरीक्षण किया था ग्रामीणों की समस्या को जानकर उन्होंने आश्‍वासन दिया कि जल्द से जल्द यहां पुल का निर्माण किया जाएगा. मगर अब तक कुछ भी नहीं किया. अब विधायक सुखराम उरांव पर ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे ही यहां पुलिया का निर्माण कराएंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से कांडे बोदरा, सोनिया पूर्ति, दयानिधि जामुदा, साधु चरण बोदरा, जोगेन नाग,बेहरा बॉडिंग, वीरसिंह जामुदा, राजेश नाग, मानसुख महतो, निलमोहन महतो, शम्भू महतो, बबलू महतो, मानसू महतो, बुधराम कांडेयांग समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp