Search

बंदगांव : गीतिउली, चिंगीदा व सारूगाड़ा तक श्रमदान कर ग्रामीणों ने की सड़क की मरम्मत

Bandgaon (Ak Tiwari) : भालुपानी पंचायत के अति नक्सल प्रभावित व दुर्गम क्षेत्र सारुगोडा में समाजसेवी सैमुएल पूर्ति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गीतिउली, चिंगीदा एवं सारूगाड़ा तक तीन किमी श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की है. ग्रामीण समाजसेवी सैमुएल पूर्ति ने कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है. दर्जनों गांव को यह सड़क जोड़ती है. लेकिन भारत के आजाद होने के बाद भी अब तक यह सड़क नहीं बन पाई है, जिससे ग्रामीणों को व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पहाड़ और जंगल क्षेत्र में गांव बसा होने के कारण लोगों को पहाड़ी रास्तों से ही आना-जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस सड़क का बनना अति आवश्यक है. किसी भी पदाधिकारी के इस सड़क की ओर ध्यान नहीं देने के कारण अब ग्रामीण श्रमदान कर किसी तरह चलने लायक सड़क की मरम्मत कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-relatives-and-villagers-came-out-on-the-road-demanding-compensation-for-the-death-of-a-contract-laborer/">जादूगोड़ा

: ठेका मजदूर की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन व ग्रामीण

सांसद गीता कोड़ा व विधायक को इस पर ध्यान देने की जरूरत : समाजसेवी

उन्होंने कहा कि सांसद गीता कोड़ा व विधायक को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कतें होती है. इसलिए तत्काल संसद और विधायक को इस सड़क का निर्माण कराना चाहिए. जंगल का सड़क होने के कारण प्रतिवर्ष सड़क पानी के तेज बहाव में बह जाता है. इस कारण हर वर्ष यहां सड़क का निर्माण करना पड़ता है. इसलिए सड़क बनाना अति आवश्यक है. इस मौके पर मारसेल पूर्ति, सनिका हासदा, सिरिल पूर्ति, सुलेमान टोपनो, बहलेन पूर्ति, स्टेफन पूर्ति समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-number-of-insureds-in-esic-doubled-then-the-fund-reduced-to-less-than-half/">आदित्यपुर

: ईएसआईसी में बीमितों की संख्या हुई दोगुनी तो फंड घटकर हुआ आधे से भी कम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp