Bandgaon (A K Tiwari) : प्रखंड संसाधन केंद्र बंदगांव में नए बीईईओ रंजना पांडेया के स्वागत में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें शामिल शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने गुलदस्ता देकर बीईईओ का स्वागत किया. जिसके उपरांत गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई. गोष्ठी में बीईईओ रंजना पांडेया ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र विद्यालय में ही बनाना है. उन्होंने कहा आभा कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन विद्यालय के सभी शिक्षकों को एवं छात्रों को करना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-many-important-issues-were-discussed-in-the-meeting-of-adivasi-ho-samaj-yuva-mahasabha/">चाईबासा
: आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा उन्होंने कहा जो बच्चे कक्षा 5 में उतीर्ण हुए हैं उनका कक्षा 6 में विद्यालय में नामांकन कराना है. बैठक में छात्रवृत्ति तथा साइकिल का रिपोर्ट लिया गया. सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक में पासबुक खोलने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक का वितरण करने को कहा गया .इस मौके पर बीपीओ अनिल उरांव, निर्मल हेम्ब्रम, पुष्पा सांडिल, अनिल महतो ,लोकनाथ सारंगी,संजीव मंडल, करम सिंह ,सत्यनारायण प्रधान समेत काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
बंदगांव : बीआरसी में नए बीईईओ का स्वागत एवं गुरु गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment