Search

बंदगांव : टेबो घाटी में बाइक स्कीट करने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

Bandgaon (A K Tiwari) : हिरणी फॉल टेबो घाटी के पास बाइक स्कीट करने से एक व्यक्ति एन एच 75 मुख्य सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार शाम में बंदगांव से हेसाडीह आने के क्रम में घुमावदार घाटी में बाइक अनियंत्रित होने घटना घटी. घायल व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. इधर, घटना के समय वहां से गुजर रहे समाजसेवी सदानंद होता एवं झामुमो नेता तिरथ जामुदा ने तुरंत अपना वाहन रोक कर घायल की मदद की और बंदगांव पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vice-chancellor-did-surprise-inspection-at-womens-university/">जमशेदपुर

: वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
पहले तो दोनों ने बंदगांव स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क स्थापित किया तो बात नहीं हो पाई. परन्तु पुलिस को सूचित करने पर पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गई. अत्यधिक चोट लगने के कारण घायल से पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी है. मौके पर बंदगांव प्रखंड के प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, कराईकेला पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगाण्डी, अरुप चटर्जी, सुभाष कालिंदी समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp