Ranchi: झारखंड कांग्रेस की चुनाव आचार संहिता समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के देवगांव पंचायत के ताबेरकला, ताबेर खुद, सहेदा, तिलई, पोला एवं सकरपुर, लतरातु पंचायत के लतरातु (डुमर झरिया), ददगो, दारनदा, नावाटोली एवं बलांदु और महुगांव पंचायत के महुगांव, जामाकेल, उड़ीकेल, तापकारा, टांगरकेला, गुदगुद एवं बरटोली में सघन जन संपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की गठबंधन सरकार ने झारखंड के लोगों के विकास के लिये अभूतपूर्व काम किया है, अबकी बार भी झारखंड के लोगों की भावना कांग्रेस के साथ है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है, केवल मांडर नहीं बल्कि झारखंड की जनता भी इस बात को जानती है कि आदिवासियों एवं मूलवासियों के विकास और झारखंड की मजबूती के लिये कांग्रेस की जीत बहुत जरूरी है.उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जनहित के लिये अनेक योजनाओं को युद्ध स्तर पर जमीन पर उतारा और ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है और उसके बाद हर महिला के खाते में प्रति वर्ष सरकार एक लाख रुपये देगी. दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के प्रचार का असर साफ नजर आ रहा है. आज उपस्थित ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि वे कांग्रेस की नीति के साथ हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को ही जितायेंगे, क्योंकि इसी से न केवल राष्ट्र बल्कि झारखंड भी मजबूत होगा. साथ-साथ आम जनता की भलाई एवं उसके विकास के लिये भी यह जरूरी है. सघन जन संपर्क अभियान में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदधारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – भारत-चीन सीमा विवाद, डेपसांग और डेमचोक से दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी
[wpse_comments_template]