Ranchi: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि राज्य सरकार अपने विभिन्न कार्यालयों और निगमों, बोर्ड आदि में चतुर्थ वर्गीय पदों पर कर्मचारियों की सीधी नियुक्ति करे. कहा है कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराये गये अनुबंधित कर्मियों को नियमित किया जाए और आउटसोर्सिंग कंपनियों पर सख्त पाबंदी लगाई जाए. उन्होंने कहा कि ये कंपनियां कर्मचारियों को निर्धारित पारिश्रमिक की बजाय कम पारिश्रमिक देती हैं और उनसे अवैध रूप से मोटी रकम की मांग भी करती हैं. इसे भी पढ़ें - शुभेंदु">https://lagatar.in/shubhendu-adhikari-files-complaint-in-eci-regarding-mamatas-allegations-of-manipulation-in-voter-list-appointment-of-cec-gyanesh-kumar/">शुभेंदु
अधिकारी ने CEC ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति, मतदाता सूची में हेराफेरी के ममता के आरोपों को लेकर ECI में शिकायत दर्ज कराई
बंधु तिर्की की सीएम से की अपील, आउटसोर्सिंग कंपनियों पर लगे पाबंदी

Leave a Comment