विकास विरोधी कांग्रेस व झामुमो को मांडर से मुक्त करें - बाबूलाल मरांडी
वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने इटकी मंडल की विभिन्न पंचायतों का दौरा करते हुए कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला. कहा कि ढाई वर्ष में विकास के कार्य तो नहीं हुए, लेकिन सत्ता में बैठे दलों ने अपना खूब विकास किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जेएमएम जैसी पार्टियां पैसे और परिवार के लिए राजनीति करते हैं. ढाई वर्ष के कार्यकाल में हेमंत सरकार ने सिर्फ राज्य को लूटा है. ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर अपने नाम पर अपने परिवार और प्रतिनिधियों के नाम से खदान की लीज ली, उद्योग के नाम पर जमीन की लीज ली.alt="" width="1280" height="853" />
जांच अधिकारियों के खिलाफ और दर्द हो रहा हेमंत सरकार को
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य निर्माण से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. लेकिन झारखंड को अलग राज्य का दर्जा कभी नहीं दिया. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनते ही अटल बिहारी वाजपेई ने अलग राज्य के सपने को साकार किया. जिसे भारतीय जनता पार्टी ने सजाने और संवारने का काम किया. गांव-गांव तक सड़क, पुल -पुलिया बनाये गये. उन्होंने कहा - हम जो बोलते हैं, वह करते हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब व किसान को देखते हुए योजनाएं बना रहे हैं. मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों एक भ्रष्टाचार के मामले में सचिव स्तर के पदाधिकारी पर छापा पड़ा, लेकिन दर्द हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस और झामुमो को सबसे अधिक हुआ. इसे भी पढ़ें – गंगोत्री">https://lagatar.in/sudesh-imposed-chaupal-in-favor-of-gangotri-said-difference-in-words-and-deeds-of-hemant-sarkar-people-should-be-taught-a-lesson/">गंगोत्रीके पक्ष में सुदेश ने लगाई चौपाल, कहा- हेमंत सरकार की कथनी और करनी में अंतर, जनता सिखाये सबक [wpse_comments_template]

Leave a Comment