Search

बांदीकुई एडीएम ने मुख्यमंत्री से बात करने के दौरान फोन में मांगी रिश्वत, हुई गिरफ्तार

यह पिंकी मीना है. जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वर्तमान में बांदीकुई एडीएम के पद पर हैं. इनका कारनामा सुनकर आप चौक जायेंगे. इसे भी पढ़ें -15">https://lagatar.in/not-broken-spirits-after-losing-15-colleagues-harkhand-police-personnel-stayed-during-corona-period/17857/">15

साथियों को खोकर भी नहीं टूटा हौसला, कोरोना काल में डटे रहे झारखंड पुलिस के जवान

10  लाख के बिना नहीं बढ़ेगी फाइल 

यह मोहतरमा राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग कर रही थी. राज्य के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मीटिंग में थे. तभी इन मोहतरमा का फोन बजा और उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के तमाम अधिकारियों के सामने ही कमरे में किनारे जाकर कहा कि मैं बगैर 10 लाख लिये मैं फाइल पास नहीं करूंगी. 1000000 रुपए मेरे लाइजेनिंग एजेंट को दे दो. वरना तुम्हारी फाइल लटक जाएगी और आगे भी तुम्हें कोई ठेका नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें -महिला">https://lagatar.in/case-registered-against-pa-of-ranchi-mp-sanjay-seth-in-connection-with-woman/17956/">महिला

से जुड़े मामले में रांची सांसद संजय सेठ के PA पर केस दर्ज, गिरफ्तार !

वीडियो कांफ्रेंसिंग एप पर ऑफ करना भूल गई थी

दरअसल यह मैडम वीडियो कांफ्रेंसिंग एप के साउंड को ऑफ करना भूल गई थी और इनका पूरा बात पूरे राज्य के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री ने सुना. हड़कंप मचा फिर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिर की पूछताछ में एक आईएएस अधिकारी और दौसा जिले के कलेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया. पता चला कि यह लोग कंस्ट्रक्शन काम करने वाले ठेकेदारों से बगैर 10% लिए बिल पास नहीं कर रहे थे. अब आप सोचिए ठेकेदार जो निर्माण कार्य करेगा क्या वो टिकाऊ होगा. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-issues-sop-for-physical-court/17949/">हाईकोर्ट

ने फिजिकल कोर्ट के लिए जारी किया SOP, जानिए किस जिले में कितने कोर्ट होंगे फिजिकल…
Follow us on WhatsApp