Search

बेंगलुरू :  बोर्डिंग स्कूल में कोरोना विस्फोट, 60 स्टूडेंट्स पाये गये कोरोना पॉजिटिव

Bangalore :  एक तरफ जहां देशभर में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में कोरोना विस्फोट हुआ है. श्री चैतन्य रेसिडेंशियल स्कूल में  60 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. ये सभी छात्र 11वीं और 12वीं के हैं. जानकारी के अनुसार, 480 छात्रों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया था. जिसमें से 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.  रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 27 छात्र संक्रमित पाये गये. वहीं 33 छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

सभी छात्रों को स्कूल परिसर में किया गया क्वारंटीन

बताया जाता है कि संक्रमित छात्रों में से एक को तेज बुखार है. उसे लेडी कर्जन एंड बॉरिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाकि छात्र-छात्राओं को स्कूल परिसर में ही क्वारंटीन किया गया है. 60 कोरोना संक्रमितों में केवल एक छात्र में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं.  बाकी 59 छात्रों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. https://twitter.com/ANI/status/1443065868854829060

480 छात्रों का कोरोना जांच के लिए गया था सैंपल

बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर जे मंजूनाथ ने बताया कि रविवार की शाम श्री चैतन्य शिक्षण संस्थान के एक छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्कूल 480 छात्रों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया . उनमें से 60 स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp