Search

बैंगलुरु बैठक : खड़गे ने कहा, कांग्रेस का मकसद पीएम पद या सत्ता पाना नहीं, लोकतंत्र बचाना जरूरी

Bengaluru : बैंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा कि हमारी (कांग्रेस की) सत्ता में दिलचस्पी नहीं है. खड़गे ने कहा, मैंने पहले ही साफ कर दिया है कि हम यह सब पीएम पद या सत्ता के लिए नहीं कर रहे हैं. याद दिलाया कि चेन्नई में स्टालिन के जन्मदिन पर भी कहा था कि कांग्रेस की सत्ता और पीएम पद में दिलचस्पी नहीं है. हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करने का नहीं है. हमारा मकसद देश का संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए जुटना है.                                                                                ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

   नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हमारे आपसी मतभेद हैं. लेकिन मतभेद इतने बड़े नहीं हुए हैं कि...

खड़गे का कहना था कि हम जानते हैं कि हमारे आपसी मतभेद हैं. लेकिन मतभेद इतने बड़े नहीं हुए हैं कि हम उन्हें दरकिनार नहीं कर सकते. कहा कि आम जनता के लिए, महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग के लिए, बेरोजगारी से परेशान रहे हमारे युवाओं के लिए, गरीबों के लिए अपने मतभेदों को हम पीछे क्यों नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा कि यहां 26 दल एकजुट हुए हैं और ये आज 11 राज्यों की सरकारों में हैं. खड़गे ने कहा, भाजपा को 303 सीट अकेले के दम पर नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के मतों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आने के बाद उन्हें त्याग दिया. आज, भाजपा अध्यक्ष और पार्टी नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य दौड़ लगा रहे हैं.

देश को बचाने के लिए मीटिंग जरूरी : लालू यादव

बैठक में लालू यादव ने कहा कि यह बैठक देश के लिए जरूरी है. क्योंकि हमें देश को बचाना है. लोकतंत्र को बचाना है. कहा कि हमें देश के मजदूरों, किसानों नौजवानो, सबकी रक्षा करनी है. पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके शासन में लोकतंत्र खत्म हो गया है.

ममता-सोनिया ने  एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा

दूसरे दिन बैठक के पूर्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात हुई. खबर है कि दोनों ने एक दूसरे का हालचाल जाना. देश की राजनीतिक पर चर्चा की. ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच दो साल के बाद यह मुलाकात हुई है.

बेंगलुरु की बैठक में 26 दलों के नेता जुटे 

बेंगलुरु की बैठक में 26 दलों के नेता जुटे हैं. बता दें कि सोमवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सभी नेताओं को डिनर पर बुलाया था. विपक्ष की बैठक में कांग्रेस के अलावा टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी के नेता शामिल हुए हैं. इसके अलावा बैठक में समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी पार्टियों के नेता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.

केरल के पूर्व सीएम चांडी को श्रद्धांजलि दी सोनिया, राहुल ने

सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम नेता केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. ओमान चांडी का आज मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को कर्नाटक के पूर्व मंत्री टी जॉन के आवास पर रखा गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp