Search

बांग्लादेश : 43 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 17 की मौत, 30 घायल

Dhaka : बांग्लादेश में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है. मदारीपुर में 43 यात्रियों से भरी बस बस खाई में गिर गयी. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 30 अन्य घायल हो गये. मदारीपुर के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मसूद आलमके अनुसार, घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है. (पढ़ें, कानून">https://lagatar.in/sanjay-raut-lashed-out-at-law-minister-rijiju-said-his-statements-are-an-attempt-to-threaten-judges/">कानून

मंत्री रीजीजू पर बरसे संजय राउत, कहा, न्यायाधीशों को धमकाने की कोशिश है उनके बयान)

पहिया फटने से चालक ने नियंत्रण खोया और बस खाई में गिरी

जानकारी के अनुसार, एमाद परिवाहन की ढाका जाने वाली बस सुबह करीब साढ़े सात बजे मदारीपुर में एक एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी. जिसकी वजह से इतना भयावह हादसा हो गया. दमकल विभाग के उप सहायक निदेशक शिप्लू अहमद का कहना है कि तेज रफ्तार बस का पहिया फट गया और चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसकी वजह से बस खाई में गिर गयी. अग्निशमन सेवा अधिकारी लीमा खानम ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल सेवा की तीन इकाइयां राहत और बचाव कार्य में जुटी है. अभी तक मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें : शक्तिकांत">https://lagatar.in/shaktikanta-das-got-the-title-of-governor-of-the-year-pm-modi-praised/">शक्तिकांत

दास को मिला गवर्नर ऑफ द ईयर का खिताब, पीएम मोदी ने की सराहना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp