Search

बांग्लादेश : फेरी बोट में आग लगने से 38 लोगों के जिंदा जलने की खबर, 100 से ज्यादा लोग झुलसे

Dhaka : बांग्लादेश की सुगंधा नदी में आज शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. एक फेरी बोट में आग लगने से 38 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में झुलस गये हैं.  बताया जा रहा है कि हादसे के समय फेरी में लगभग 1000 लोग सवार थे. यह घटना राजधानी ढाका से करीब दो सौ किलोमीटर दूर झलकोटी जिले की बतायी गयी है. घटना के समय कुछ लोग नदी में कूद गये.  जिस कारण उनकी भी मौत हो गयी.

लोग राजधानी ढाका से बरगुना जा रहे थे

दक्षिणी जिले झलकाठी में अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी कलाम हुसैन भुइयां ने कहा, हमने अब तक 38 शव बरामद किये हैं.  भुइयां ने कहा कि आग प्रक्षेपण के इंजन कक्ष से शुरू हुई. बताया गया कि ये लोग राजधानी ढाका से बरगुना जा रहे थे.  झलकाठी लकाठी के जिला प्रशासक जोहोर अली ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ यात्री अभी भी लापता हैं और कुछ की हालत गंभीर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp