बांग्लादेश : फेरी बोट में आग लगने से 38 लोगों के जिंदा जलने की खबर, 100 से ज्यादा लोग झुलसे

Dhaka : बांग्लादेश की सुगंधा नदी में आज शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. एक फेरी बोट में आग लगने से 38 लोगों की मौत की खबर है. जानकारी के अनुसार 100 से ज्यादा लोग इस हादसे में झुलस गये हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के समय फेरी में लगभग 1000 लोग सवार थे. यह घटना राजधानी ढाका से करीब दो सौ किलोमीटर दूर झलकोटी जिले की बतायी गयी है. घटना के समय कुछ लोग नदी में कूद गये. जिस कारण उनकी भी मौत हो गयी.
Leave a Comment