गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 546 अंक टूटा, पावर ग्रिड के शेयर 5.28 फीसदी लुढ़के इसे भी पढ़ें - तुषार">https://lagatar.in/tushar-kalia-became-the-winner-of-khatron-ke-khiladi-12-got-a-shining-car-and-20-lakh-cash-price/">तुषार
कालिया बने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विनर, मिली चमचमाती कार और 20 लाख कैश प्राइस
मरने वाले में 8 नाबालिग और 12 महिलाएं शामिल हैं
प्रशासनिक प्रमुख सोलेमान अली ने बताया कि नाव पलटने की घटना में लगभग 24 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 8 नाबालिग और 12 महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू शुरू किया गया. लोगों को नदी से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों मे कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया. दमकलकर्मी और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. इसे भी पढ़ें - लालू">https://lagatar.in/lalu-and-nitish-met-sonia-gandhi-said-all-parties-are-unanimous-in-the-fight-against-bjp/">लालूऔर नीतीश ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा – बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में सभी दल एकमत
बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
सोलेमान अली ने बताया कि जब यह घटना हुई तब नाव में 70 से 80 यात्री सवार थे. नाव श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा उत्सव के मौके पर सदियों पुराने बोदेश्वरी मंदिर में ले जा रही थी. नाव में क्षमता से अधिक श्रद्धालु सवार थे. इस घटना के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शोक जताया है. वहीं जीवित लोगों के इलाज और मृतकों के मुआवजे के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है. बता दें कि बांग्लादेश में हर साल हजारों हिंदू बोदेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-with-different-religions-many-colors-of-dussehra-scattered/">हजारीबाग:विविध धर्मों के संग, दशहरा के बिखरे कई रंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment