Search

बांग्लादेश : हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या पर भारत ने विरोध जताया, विदेश मंत्रालय ने चेताया

NewDelhi : भारत ने बांग्लादेश के दिनाजपुर में हिंदू नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण के बाद हत्या किये जाने को लेकर चेताया है, दी है. भारत ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से कहा कि वह हिंदू समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा कि हम बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और निर्मम हत्या की खबर से बेहद व्यथित हैं. यह घटना अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे व्यवस्थित उत्पीड़न की एक और कड़ी है. कहा कि अंतरिम सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह बहाने न बनाये और सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करे. भावेश चंद्र रॉय की पत्नी ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम 4:30 बजे एक फोन आया था. उसके आधे घंटे के बाद कुछ लोग उन्हें जबरन घर से उठा ले गये. उन्हें नराबारी गांव ले जाया गया. वहां बेरहमी से मारा-पीटा गया. कुछ समय बाद उन्हें बेहोशी की हालत में घर पर छोड़ा गया. पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाबेश चंद्र रॉय बांग्लादेश पूजा उडजापान परिषद की बिराल इकाई के उपाध्यक्ष और हिंदू समुदाय के एक प्रमुख नेता थे. बता जें कि पिछले साल ढाका एयरपोर्ट पर हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद भी भारत ने बांग्लादेश को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चेताया था. इस घटना के बाद अमेरिका ने भी बांग्लादेश जाने वाले अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है. कहा कि बांग्लादेश में अशांति, अपराध और आतंकवाद का जोखिम काफी बढ़ गया है. अमेरिकी नागरिक चटगांव हिल ट्रैक्ट्स क्षेत्र की यात्रा न करें. इस क्षेत्र के लिए अमेरिका ने लेवल 4 की यात्रा सलाह जारी की है. कहा कि बांग्लादेश के इन इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा, अपराध, आतंकवाद, अपहरण और अन्य सुरक्षा जोखिमों की आशंका है. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश

में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
 
Follow us on WhatsApp